हिंदू युवक ने प्यार के लिए कुबूला इस्लाम, फिर लड़की ने छोड़ा, अब चाहता है घर वापसी

उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले बलरामपुर के बाद आगरा में मतांतरण कराने के बड़े गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ था, जहां पुलिस ने छह राज्यों से मतांतरण के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी 10 लोग गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। अब इन 10 लोगों में से एक ऐसे हिंदू युवक की कहानी सामने आई है, जो अवैध धर्मांतरण गिरोह से जुड़ने और प्यार में धोखा खाने के बाद घर वापसी करना चाहता है।

Advertisement

प्यार के लिए कुबूला इस्लाम

दरअसल जयपुर से गिरफ्तार पीयूष पंवार प्यार में धर्म बदलकर मोहम्मद अली बना। हालांकि ऐसा करना उसको भारी पड़ गया, क्योंकि वह जिस लड़की से प्यार करता था, उसने उसका तुरंत साथ छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद भी वह इस गैंग के साथ जुड़ा रहा, जहां वह एजेंट बनकर नए धर्म बदलने वाले लोगों तक फंड पहुंचाता था।

इस्लाम कुबूलते ही लड़की ने छोड़ा

वह बताता है कि साल 2021 में वह राजस्थान के टोंक की एक युवती के संपर्क में आया था और उसने उसके कहने पर इस्लाम कुबूल किया था और पीयूष पंवार से मोहम्मद अली बन गया था। हालांकि कुछ समय बाद ही उस लड़की ने उसका साथ छोड़ दिया, जिसके बाद वह पीएफआई के एक सदस्य के माध्यम से कलीम सिद्दीकी के संपर्क में आ गया। इसके बाद जब उसे कोई रास्ता नहीं सूझा तो वह इस्लाम की तालीम लेने के लिए पश्चिम बंगाल चला गया।

पश्चिम बंगाल में आयशा के संपर्क में आया पीयूष

इस दौरान वह आयशा के संपर्क में आ गया और एजेंट बन गया। यहां उसका काम आयशा से फंड लेकर इस्लाम में आने वाले नए युवक और युवतियों तक उसे पहुंचाना होता था। लेकिन जब से उसकी गिरफ्तारी हुई है, तब से वह लगातार घर वापसी की बात कह रहा है। सिर्फ पीयूष ही नहीं दस में से अन्य पांच आरोपी भी पकड़े जाने के बाद घर वापसी करना चाहते हैं।

Advertisements