नेशनल हाईवे पर बाघ का ‘वाटर पार्क’! मड़ला घाटी के झरने में नहाते हुए दिखा टाइगर, वीडियो वायरल!

छतरपुर-पन्ना : नेशनल हाईवे 39 से गुजर रहे लोगों को मंगलवार की सुबह एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे.मड़ला घाटी के पास स्थित एक झरने में एक बाघ बेखौफ होकर नहाता दिखा.राहगीरों ने इस रोमांचक पल को कैमरे में कैद कर लिया, और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement1

 

पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे इस एनएच 39 मार्ग पर अब बाघों की आवाजाही आम बात हो चुकी है.मड़ला घाटी, जो कभी सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती थी, अब बाघों की मौजूदगी के कारण सुर्खियों में है.राहगीरों ने बताया कि झरने के पास अचानक उन्हें बाघ दिखाई दिया.हालांकि, वह पूरी तरह शांत था और झरने के ठंडे पानी का लुत्फ उठा रहा था.

 

“हम लोग गाड़ी से जा रहे थे तभी देखा झरने के पास कुछ हलचल है.ध्यान से देखा तो वो बाघ था… नहा रहा था… डर तो लगा लेकिन वो हमला करने के मूड में नहींथा.”

 

पन्ना टाइगर रिजर्व में इस समय 90 से अधिक बाघ मौजूद हैं.मानसून के चलते कोर एरिया की सफारी बंद है, लेकिन जंगल से लगे इलाकों और हाइवे पर बाघों की सक्रियता बढ़ती जा रही है.सोमवार को भी पांडव फॉल के पास एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार करती देखी गई थी.

 

वन्य जीव विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल के भीतर भोजन और स्थान की सीमाएं, बाघों को खुले क्षेत्रों की ओर धकेल रही हैं.लेकिन हाईवे पर इनकी मौजूदगी भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जानलेवा साबित हो सकती है – न केवल बाघों के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी.

वन्य जीव विशेषज्ञ:

“इस क्षेत्र में लगातार बाघों की आवाजाही हो रही है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्पीड लिमिट, वॉर्निंग साइन या वन्य प्राणी पारपथ जैसी सुविधा नहीं है.”

अब सवाल ये उठता है कि क्या प्रशासन सिर्फ बाघ देखने वाले वीडियो पर ही ध्यान देगा, या फिर उनकी सुरक्षा और आमजन की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम भी उठाएगा?

पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ अब सिर्फ जंगल तक सीमित नहीं हैं, वे सड़कों पर भी दिख रहे हैं.ये दृश्य रोमांचक ज़रूर हैं, लेकिन इससे जुड़े खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ज़रूरत है सख्त और संवेदनशील वन प्रबंधन की.

Advertisements
Advertisement