मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाना है। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। अगर टीम इंडिया यह टेस्ट हारती है तो सीरीज गंवाने का खतरा है।
बुमराह से फैंस को इस टेस्ट में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। मोहम्मद सिराज पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि बुमराह इस मैच में जरूर खेलेंगे। ऐसे में इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बुमराह की प्रशंसा करते हुए उन्हें टीम के लिए अधिक समर्पण दिखाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा, “मैं जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ करता हूं। मुझे उनकी कला से प्यार है। लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको अपना सब कुछ देना होगा। अगर आपने 5 ओवर का स्पेल फेंका और रूट बल्लेबाजी करने आए और आपने छठा ओवर नहीं फेंका तो ये सही नहीं है।”
इरफान ने आगे कहा, “जब बात देश की होती है तो टीम सबसे पहले आती है। कोई यह नहीं कहेगा कि उन्होंने कोशिश नहीं की, लेकिन आपको टीम के लिए ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने भी टीम की जरूरत के समय वैसा ही किया।”
बुमराह ने लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लिए थे और लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। अब मैनचेस्टर टेस्ट में उनसे एक बार फिर घातक गेंदबाजी की उम्मीद है ताकि भारत सीरीज में बराबरी कर सके।