Rajasthan: प्रशिक्षण वर्गों की तिथियाँ घोषित, बड़गांव से भिंडर तक तहसीलवार आयोजन की सूची तय

Rajasthan: उदयपुर, भारतीय किसान संघ, संगठनात्मक जिला उदयपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बलराम भवन, सविना में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने की. इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रेमचंद दामा सहित जिला कार्यकारिणी, तहसील अध्यक्ष एवं मंत्रीगण उपस्थित रहे.

Advertisement

बैठक में अगस्त एवं सितंबर माह में प्रस्तावित तहसील कार्यकारिणी एवं ग्राम समिति प्रशिक्षण वर्गों की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा की गई. यह प्रशिक्षण वर्ग संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को वैचारिक और क्रियात्मक रूप से प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित किए जाएंगे.

प्रशिक्षण वर्गों में पांच प्रमुख विषयों दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जीवन दर्शन, किसान संघ की मूल संकल्पना, रीति-नीति, कार्य एवं गतिविधियाँ, तथा ग्राम समिति की भूमिका एवं कार्यपद्धति पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ते हुए ग्राम स्तर पर नेतृत्व निर्माण का उद्देश्य रखा गया है.

प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने “किसान संघ की नीति एवं ग्राम समितियों की भूमिका” पर विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए कार्यकर्ताओं की भागीदारी और नेतृत्व विकास पर बल दिया.

प्रशिक्षण वर्गों की तिथियाँ तहसीलवार तय की गईं हैं, जिनमें बड़गांव (5 अगस्त), सनवाड़ (15 अगस्त), कुराबड़ (17 अगस्त), गिर्वा (17 अगस्त व 7 सितंबर), फलासिया (17 अगस्त व 6 सितंबर), कानोड़ (20 अगस्त), झाड़ोल (24 अगस्त), वल्लभनगर (24 व 31 अगस्त), और भिंडर (27 अगस्त) प्रमुख हैं.

सभी पदाधिकारियों ने इन वर्गों को सफल बनाने एवं संगठन को सशक्त करने का संकल्प लिया.

Advertisements