मिर्ज़ापुर: लालगंज थाना लालगंज क्षेत्र के बरगड़ा गांव में एक विवाहिता ने कोठे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. रीता देवी (32 वर्ष) पत्नी अशोक कुमार धरकार अपने कच्चे मकान के कोठे में दोपहर के समय रस्सी के फंदे से लटकी पाई गई.
परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मृतका के ससुर जगलाल ने थाने में दी. खबर मिलते ही थाना प्रभारी लालगंज व चौकी प्रभारी तिलांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेत में थे. रीता देवी द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
इधर सूचना मिलने पर मृतका के पिता हलिया सरहरा बटउवा निवासी झल्लर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.