ब्यावर: ट्रेलर और रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा मंगलवार दोपहर रायपुर मारवाड़ कस्बे के पास नेशनल हाईवे-25 पर हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मार्ग अवरुद्ध हो गया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर चालक गोविंदराम, पुत्र लक्ष्मण राम निवासी गिरी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हाईवे पर एकतरफा यातायात अवरुद्ध हो गया. ट्रैक्टर में क्रेशर की रेत भरी थी और वह गलत दिशा से आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई.
सूचना मिलते ही बर थाना अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, 108 एंबुलेंस, टोल प्लाज़ा की एम्बुलेंस व टोलकर्मी मौके पर पहुंचे. ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर जाम खुलवाया और स्थिति सामान्य की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.