राजस्थान: हथियार दिखाकर पेट्रोल पंप लूटने वाला गैंगस्टर ‘बल्लू’ गिरफ्तार, 19 से अधिक संगीन मामले हैं दर्ज

डीडवाना-कुचामन: जिले की कुचामन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोकेन्द्र उर्फ बल्लू उर्फ विष्णु सिंह (26) निवासी राजपुरा, थाना लोसल, जिला सीकर का रहने वाला है. बल्लू के खिलाफ राजस्थान के कई जिलों में डकैती, अपहरण, अवैध हथियार, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आपराधिक साजिश जैसे 19 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है और सभी केस कोर्ट में ट्रायल पर हैं.

Advertisement

थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि आरोपी कुचामन सिटी में पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर लूट की वारदात में वांछित था. इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई और थाना प्रभारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.

इस टीम में हैड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल धर्मसिंह, कैसाराम और देवीलाल शामिल थे. पुलिस ने बीते 24 दिसंबर 2023 को हैड कांस्टेबल सुन्दर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान सूचना के आधार पर स्विफ्ट डिजायर (RJ 24 CB 0255) में सवार तीन युवकों को हथियारों के साथ पकड़ा था. ये युवक कुलदीप उर्फ दीपू, ओमसिंह उर्फ ओपी और महेश महावर उर्फ पप्पू महावर थे.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यही गिरोह कुचामन सिटी में पेट्रोल पंप लूट सहित कई हथियारबंद वारदातों में शामिल रहा है. मुख्य आरोपी बल्लू को जयपुर की करधनी पुलिस द्वारा पकड़ा गया था, जिसे अब कुचामन लाकर मामले में शामिल किया गया है.

Advertisements