श्रावस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

श्रावस्ती: दिकौली गांव निवासी एक विवाहिता का शव उसी के कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला. मौके पर पहुंची सोनवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. भिनगा क्षेत्र के ग्राम जानकी नगर निवासी बेकारू ने अपनी पुत्री राजरानी (20) का विवाह तीन वर्ष पूर्व सोनवा क्षेत्र दिकौली गांव निवासी गोरखनाथ से किया था.

Advertisement

सुबह गोरखनाथ अपने पिता चिरकू के साथ बहराइच मिल में काम करने गया था. इस दौरान घर पर राजरानी अपनी सास के साथ थी. उसकी सास बाला देवी फालिज से पीड़ित होने के कारण घर के बाहर बैठी थी. काफी देर तक राजरानी जब बाहर नहीं निकली तो सास बला देवी उसे पुकारते हुए कमरे में पहुंची. इस दौरान उसने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. खिड़की से देखा तो राजरानी का शव उसी कीसाड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था.

शव देख बालादेवी चीखने चिल्लाने लगी. चीख पुकार सुन पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी सूचना पति गोरखनाथ व ससुर चिरकू को दी. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने सोनवा पुलिस को जानकारी दी. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. इस बारे में थानाध्यक्ष विशुनदेव पांडेय का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements