बिहार: नालंदा जिले के हरनौत थाने में पदस्थापित दरोगा रामपुकार यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के बाद आनन-फानन में अन्य सहयोगियों की मदद से उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उनको पटना के पारस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दरोगा रामपुकार यादव ने सिर में खुद ही गोली मारी, जो गोली सिर के आर-पार हो गई थी. बताते चलें कि गयाजी जिले के इसरपुर के रहने वाले 42 वर्षीय रामपुकार यादव पिछले 2 साल से डायल-112 पर तैनात थे. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी-2 सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
आसपास के लोगों की भीड़ जुटने की स्थिति में थाने के गेट को बंद कर दिया गया. सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया है कि एक दरोगा ने खुद ही सुसाइड का अटेंप्ट किया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरोगा को पटना के पारस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. दरोगा ने खुद की सर्विस रिवॉल्वर से ही थाने में गोली मारी है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.