विधायक गोलू शुक्ला को भी नहीं थी गर्भगृह में जाने की अनुमति, घटना के समय भी CCTV बंद

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में इंदौर-3 सीट से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का व्यवस्था को धता बताकर गर्भगृह में प्रवेश करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताज्जुब है कि 24 घंटे मंदिर में सीसीटीवी चलने और लाइव प्रसारण की व्यवस्था के बाद भी सोमवार को घटना के समय कैमरे बंद थे। न सिर्फ इस पर सवाल उठने लगे हैं, बल्कि यह भी सामने आया है कि विधायक गोलू शुक्ला को भी मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद वह न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने बेटे रुद्राक्ष के साथ गर्भगृह में गए।

Advertisement

विधायक गर्भगृह में गए थे

उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधायक ने कहा था कि वह कांवड़ यात्रा के साथ गए थे और चूंकि एक व्यक्ति की अनुमति गर्भगृह में जाने की थी, इसलिए वह गए। बेटे के गर्भगृह में जाने की बात को उन्होंने खारिज किया था, लेकिन मंगलवार को मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि विधायक गोलू शुक्ला को भी गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं थी। वहीं, उप प्रशासक एसएन सोनी ने सोमवार को बताया था कि कांवड़ यात्रा आई थी। कांवड़ियों की ओर से किसी भी एक व्यक्ति को पूजा की अनुमति दी थी। इसके लिए विधायक गर्भगृह में गए थे।

जानबूझकर कैमरे बंद करने का शक

दूसरी ओर, मंगलवार को प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करा दी। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। चूंकि घटना के समय मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और लाइव प्रसारण बंद था, इसलिए जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या किसी ने जानबूझकर कैमरे बंद किए या किसी तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हुआ। जांच में देखा जाएगा कि विधायक गर्भगृह में कैसे पहुंचे।

नियम ताक में रखे जाने का आरोप

कलेक्टर द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी में मंदिर के उप प्रशासक डिप्टी कलेक्टर सत्यनारायण सोनी, मंदिर के सुरक्षा प्रभारी व पूर्व एडिशनल एसपी जयंत राठौर तथा मंदिर के सत्कार अधिकारी हिमांशु कारपेंटर को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद नियम ताक में रखे जा रहे हैं। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रुद्राक्ष कर्मचारियों को धमकाते हुए जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर गया था। इस दौरान उसके पिता गोलू शुक्ला भी साथ थे।

कांग्रेस ने खोला मोर्चा, विधिक कार्रवाई की मांग

मंदिर के कर्मचारियों ने रुद्राक्ष को नियमों का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह विवाद करने लगा। वर्ष 2023 में भी वह प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में प्रवेश कर गया था। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में प्रवेश पर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि बुधवार को मंदिर कार्यालय का घेराव करेंगे। रुद्राक्ष शुक्ला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की जाएगी। कांग्रेस नेता भरत पोरवाल ने आइजी व एसी को पत्र लिखकर रुद्राक्ष शुक्ला पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

Advertisements