छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को जंगल में एक महिला का कंकाल में मिला है, जो कि लापता थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। यह मामला बोराई थाना क्षेत्र के चिलगुड़रा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग जंगल को ओर गए थे। इस दौरान मानव कंकाल देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सिर की खोपड़ी, रीढ़ की हड्डी और बाल बरामद किए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
कपड़ों हुई महिला की पहचान
कंकाल के पास मिले कपड़ों से महिला की पहचान बसंताबाई नेताम (50) के रूप में हुई है। जो कि बोराई गांव की ही रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि वह 27 जून 2025 से लापता थी। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
जांच रिपोर्ट में स्पष्ट होगा मौत का कारण
टीआई चक्रधर बाघ ने बताया कि बसंता बाई नेताम पति सगाऊ नेताम की गुमशुदगी की शिकायत 27 जून को थाने में की गई थी। सभी अवशेषों को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।