नाराज पत्नी को बुलाने का गजब तरीका, लूट और हमले की रची झूठी साजिश; पति का मास्टर प्लान जान पुलिस हुई हैरान

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नाराज पत्नी को घर बुलाने के लिए एक पति ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया. घटना का खुलासा पुलिस की जांच के बाद हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि नाराज पत्नी को घर लाने के लिए पति ने ही घर पर लूट की साजिश रची थी और खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement1

अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के बुरावली गांव के रहने वाले नसीम का उसकी पत्नी से पारिवारिक कलह के कारण मनमुटाव चल रहा था. मनमुटाव के कारण पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. वह अपनी पत्नी को घर बुलाना चाहता था, लेकिन पत्नी घर आने को तैयार नहीं थी. उसने घर आने से मना कर दिया था. बस फिर क्या था नसीम ने ऐसी घटना का प्लान तैयार किया, जिससे उसकी पत्नी भावनाओं में बहकर पति के घर चली आए.

नसीम ने नाराज पत्नी को घर बुलाने के लिए घर पर लूट की घटना का प्लान तैयार किया और घायल होने के लिए खुद पर ही चाकू से वार कर लिए. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस मामले की जांच जुट गई. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे नसीम के छूट से पर्दा उठता गया.

पुलिस ने जब नसीम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि कोई लूट नहीं हुई है और न ही किसी ने उसे घायल किया है. नाराज पत्नी को घर बुलाने के लिए उसने लूट और हमले की झूठी साजिश रची थी. इसके बाद पुलिस ने नसीम को झूठा नाटक रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement