मेरठ समेत देश के 159 स्कूलों को बम धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित देश के 159 स्कूलों को बम धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें आगरा, कानपुर, मेरठ समेत कई शहरों के स्कूल शामिल हैं। धमकी में कहा गया है कि स्कूलों के अंदर कई बम छिपाए गए हैं और ये विस्फोटक किसी भी समय फट सकते हैं।

Advertisement1

ईमेल में लिखा गया है:
“सब मरोगे, तुम जीने के लायक नहीं हो। स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा। यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है। इसे गंभीरता से लो, तुम्हारे बच्चे अपनी जान गंवा सकते हैं।” इस आतंकवादी हमले के लिए “रोडकिल” और “साइलेंस” नामक संगठन जिम्मेदार बताए गए हैं।

धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की जांच की, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Advertisements
Advertisement