कोरबा: कनकेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर धमकाने वाले 4 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और हथियार जब्त

कोरबा: सावन सोमवार पर कनकेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर धमकाने के मामले में 6 आरोपियों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 4 नाबालिग भी शामिल है. इनमें से एक आरोपी मानिकपुर चौकी और दूसरा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, मेघनाथ यादव ने मामले में उरगा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. डीजे की धुन पर फिल्मी गाने में कुछ युवक थिरक रहे हैं, उनमें दो युवक एक पिस्तौल और एक हथियार रखा हुआ है. जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी.

इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कोरबा के मानिकपुर चौकी इलाके के खपरा भट्टा निवासी 22 वर्षीय विकास शर्मा और चिमनी भट्टा निवासी 21 वर्षीय राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियारों को बरामद किया है, जिनका उपयोग घटनास्थल पर लोगों को डराने धमकाने में किया गया था.

Advertisements
Advertisement