Bihar: बिहार आने वाली साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के A-2 कोच की सीट नंबर 44 से पुलिस ने 2 ट्रॉली बैग जब्त किए. जब GRP बलिया की टीम ने बैगों की तलाशी ली, तो अंदर 1 करोड़ 80 लाख रुपये कैश बरामद हुए. इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. मौके पर मौजूद व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश चौधरी के रूप में हुई, जो बिहार के सारण जिले का रहने वाला है.
ओमप्रकाश से पूछताछ में पता चला कि वह यह पैसा झांसी से छपरा तक लेकर जा रहा था. लेकिन जब पुलिस ने पैसों के स्रोत और वैधता से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. उसने सिर्फ इतना कहा कि उसे यह रकम एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम मिला था.
पढ़ें: https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507231211275116463446
पुलिस को शक है कि यह रकम चुनावी खर्च के लिए भेजी जा रही थी.ऐसे मामलों में चुनाव आयोग की सख्त निगरानी होती है और बिना वैध प्रमाण के इतनी बड़ी रकम ले जाना गंभीर अपराध माना जाता है. GRP बलिया ने पूरी रकम को जब्त कर लिया है और इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई है.फिलहाल ओमप्रकाश चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रकम का मालिक कौन है और इसे किस मकसद से बिहार भेजा जा रहा था. रेलवे पुलिस का कहना है कि यदि पैसों का स्रोत वैध नहीं पाया गया, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इतनी बड़ी नकदी का ट्रेन से परिवहन करना आम बात नहीं है. चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.