तीन दोस्त, एक बाइक, और फिर मौत का मंजर! श्रावस्ती में तेज रफ्तार ले गई दो जिंदगियां

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के सिरसिया के बेचई पुरवा पुलिस चौकी के निकट ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement1

 

भिनगा क्षेत्र के ग्राम सेमरी चकपिहानी निवासी ननकू मौर्य (20) रविवार देर रात घर से जलाभिषेक करने के लिए बाइक से विभूतिनाथ मंदिर के लिए निकले थे.उनके साथ गांव निवासी दोस्त विशाल (19) व अजय गुप्ता (22) भी थे.

 

 

सिरसिया-तुलसीपुर मार्ग स्थित बेचई पुरवा पुलिस चौकी के पास दूसरी बाइक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से ननकू की बाइक भिड़ गई. इससे एक ही बाइक पर बैठे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

 

पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी सिरसिया पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने ननकू को मृत घोषित कर दिया.ननकू की शादी बीते 11 मई को हुई थी अब उसकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है विशाल व अजय की हालत नाजुक होने के कारण उनका प्राथमिक उपचार कर संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया.

 

हालत गंभीर देख भिनगा से विशाल को बहराइच व अजय को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान विशाल की भी मौत हो गई, अजय का इलाज अभी भी अस्पताल में किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement