उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की नहर किनारे गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सब्जी लेकर गांव को साइकिल से बेचने जाता था. इसी दौरान सरयू नहर के किनारे बने गड्ढे में साइकिल समेत अनियंत्रित होकर गिर गया और उसी में डूब गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गढ़ी चौराहा निवासी 65 वर्षीय शोभाराम साइकिल से सब्जी लेकर गांव-गांव बेचने का काम करते थे. वह सब्जी लेकर अग्गापुर के पास सरयू नहर के किनारे बने गड्ढे में साइकिल समेत अनियंत्रित होकर गिर गए. बताया जा रहा है कि उनका कपड़ा साइकिल में फस गया था, वही साइकिल उनके ऊपर गिर गई. वह उठ नहीं पाए और पानी में ही डूब गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गड्ढे में सिर्फ कमर भर तक ही पानी था, गड्ढा नहर के किनारे सड़क की पटरी के निर्माण के दौरान बनाया गया था. वही बरसात के कारण पानी भर गया था, मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर बताई जा रही है. उनके तीन बेटे रामनिवास, सुखराम और गोलू सभी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. किसी ने उनके बेटों को सूचना दी तो बेटे मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.