कनकेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं को धमकाया:कोरबा में पिस्तौल और तलवार के साथ 2 युवक गिरफ्तार

कोरबा में सावन सोमवार के दिन कनकेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर धमकाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मानिकपुर चौकी और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Advertisement1

घटना कनवेरी नहर रोड पर हुई। दो युवक डीजे की धुन पर नाचते हुए पिस्तौल और फरसानुमा तलवार लहरा रहे थे। इससे डरकर कुछ श्रद्धालु वापस लौट गए। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया।

मेघनाथ यादव की शिकायत पर उरगा पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मानिकपुर चौकी के खपरा भट्टा निवासी 22 वर्षीय विकास शर्मा और चिमनी भट्टा निवासी 21 वर्षीय राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement