धर्मांतरण रोकने के लिए बने कड़े कानून… विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार से की मांग

धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने चिंता जताई है और मांग की कि धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि छांगुर के बाद अब आगरा के अब्दुल रहमान को पकड़ा गया है. इससे इसका पुख्ता सबूत मिला है कि किस तरह से धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही है और धर्मांतरण का जाल पूरी मजबूती के साथ देश के हर कोने में बिछाया गया है.

Advertisement1

उन्होंने चिंता जताई कि कई राज्यों में धर्मांतरण को लेकर कानून बन गए हैं. इस बावजूद उन राज्यों में भी धर्मांतरण का काम चल रहा है. धर्मांतरण विरोधी कानून के बावजूद वे उन राज्यों में पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आगरा से पकड़ा गया अब्दुल रहमान के पास जो लड़की बरामद हुई है. वह हरियाणा के रोहतक की निवासी थी. हरियाणा में पहले से ही धर्मांतरण विरोधी कानून लागू हैं. लेकिन यह दुख की बात है कि वहां इस कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन में भी इसे लेकर सतर्कता नहीं है. जिस प्रकार से मिशनरी और मौलवी द्वारा लोगों को धर्मांतरण किया जा रहा है. यह पूरी शासन व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती है.

धर्मांतरण को लेकर विहिप का बड़ा हमला

डॉ जैन ने कहा कि अभी तक देश के 10- 12 राज्यों को लेकर जानकारी सामने आई है. लेकिन उन्हें आश्चर्य होता है कि उनमें से चार और पांच राज्य ऐसे हैं, जहां धर्मांतरण विरोधी कानून पहले से ही क्रियान्वित की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड, गुजरात सहित कई राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून हैं. उसके बावजूद उन राज्यों में धर्मांतरण किया जा रहा है. और जिन राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून नहीं है, वहां तो इ लोगों को खुला मैदान ही मिल गया है.

केंद्र सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग

उन्होंने अपील है कि केंद्र सरकार तुरंत ही एक ऐसा कड़ा कानून बनाए, जो केवल कुछ राज्यों में नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू हो. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का कुचक्र केवल हिंदू समाज पर ही हमला नहीं कर रहा है, बल्कि धर्मांतरण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा बन गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इन धर्मांतरणकारियों का सीधा संबंध एसडीपीआइ और पीफआई जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ है. यह बात किसी से नहीं छुपी हुई है. उन्होंने कहा कि ये बात कौन नहीं जानता कि पूरी दुनिया के जिहादी तत्वों की ओर से इनको फंडिंग की जा रही है. किसी एक राज्य सरकार में यह ताकत नहीं है कि इनको रोक पाए. जिन राज्यों में इसके कानून नहीं है उनकी तो इसे लेकर कोई इच्छा शक्ति ही नहीं दिखती है. इसलिए यह जरूरी है कि धर्मांतरण रोकने के लिए केंद्र सरकार का कड़ा कानून बनाए और धर्मांतरण पर पूरी तरह से रोक लाए.

Advertisements
Advertisement