खराब सर्जिकल ब्लेड का पूरा बैच वापस जाएगा:सभी सरकारी अस्पतालों को दिए गए निर्देश, फर्म को नए ब्लेड्स भेजने का आदेश जारी

CGMSC की ओर से सप्लाई किए सर्जिकल ब्लेड के जंग लगे खेप को सभी शासकीय अस्पतालों से वापस मंगाया गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले सर्जिकल ब्लेड साइज 22, बैच नंबर G409 CGMSC ने राज्य के अलग-अलग अस्पताल में सप्लाई किए थे। इन ब्लेड में जंग लगे हुए थे।

Advertisement1

इन ब्लेड से ऑपरेशन के दौरान मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता था। शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश और CGMSC के अध्यक्ष दीपक महस्के ने निर्देश पर सारे ब्लेड्स वापस भेजे जाएंगे। इस बैच के ब्लेड्स पर तत्काल उपयोग से रोक लगाया गया है।

सभी अस्पतालों में नई आपूर्ति होगी

सीजी-एमएससी की ओर से जानकारी दी गई है कि संबंधित फर्म खराब बैच की जगह नए बैच के सर्जिकल ब्लेड्स की आपूर्ति जल्द ही सभी अस्पतालों में की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मरीज को खराब गुणवत्ता की सामग्री से नुकसान न हो।

इस बार नहीं हुई कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलती रहें।

Advertisements
Advertisement