बहराइच में विवाहिता और युवक का फांसी के फंदे से लटकते मिला शव, प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका

बहराइच: जिले में एक विवाहित महिला और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, लगभग 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग पेड़ों पर दोनों के शव पेड़ से लटकते नजर आए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों में प्रेम-प्रसंग की संभावना जताई जा रही है. युवती की शादी अभी एक महीने पहले ही हुई थी.

Advertisement1

पूरा मामला बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक विवाहिता युवती और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महंतपुरवा गांव की रहने वाली अंजलि और गांव के सुंदर गौतम के शव गन्ने के खेत में अलग-अलग पेड़ों से लटकते हुए मिले हैं. ग्रामीण अज्जू मिश्रा के खेत में दोनों के शव साथ में लगभग 100 मीटर की दूरी पेड़ से लटकते मिले. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो सकता है. मृतिका की बुआ के मुताबिक, पहले युवक की मौत की खबर मिली जिसके बाद युवती ने भी फांसी लगा ली.

थाना प्रभारी सूरज राणा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों शवों को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई है. पुलिस गहनता से जांच कर रही है. दोनों मृतक युवक और युवती अलग-अलग जाति के बताए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement