सरपंच को मौत के घाट उतार भागे बदमाश, पुलिस के हाथ खाली – जनता में आक्रोश

बिहार समस्तीपुर :  जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों ने बिशनपुर बीड़ी पंचायत के सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी.यह वारदात लगभग 12-1 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है और एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement1

 

सदर अस्पताल पर मौजूद सरपंच के परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की, जिससे सुनील कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.हालांकि, इस घटना में आरोपी पक्ष का भी एक युवक मारपीट के दौरान जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

 

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झड़प किस वजह से हुई और इसमें कितने लोग शामिल थे.पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement