MP में ड्रग्स तस्करी मामला: मोबाइल में मिले युवतियों और महिलाओं के साथ रेप के वीडियो, 2 और आरोपी गिरफ्तार 

भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को पकड़ा था, लेकिन अब इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह लोग सिर्फ लड़कियों को नशे ही नहीं बेच रहे थे, बल्कि उन्हें नशे की लत लगाकर उनके साथ रेप भी कर रहे थे. मामले में गिरफ्तार एक आरोपी यासिन के मोबाइल में पुलिस को कई लड़कियों के साथ रेप करते, अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है.

Advertisement1

क्लब, जिम और पार्टियों में बनाते थे निशाना

दरअसल, इसकी शुरुआत हुई थी पिछले हफ्ते जब भोपाल क्राइम ब्रांच ने क्लबों, जिम और पार्टियों में युवाओं को निशाना बनाने वाले एक हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. तब क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर अब 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम यासीन और शावर हैं. पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स, पिस्टल और 2 महंगी कारें बरामद की हैं.

क्राइम ब्रांच ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक यासीन क्लब में डीजे का काम करता है. जिसके पास से पुलिस ने 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक पिस्टल और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार जब्त की है.

पुलिस ने जब मोबाइल की गैलरी खंगाली तो उसमें कई लड़कियों के साथ अश्लील और धमकी भरी चैट के साथ लड़कियों के शारिरिक शोषण के कई वीडियो भी मिले हैं, जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं, क्योंकि भोपाल के एक निजी कॉलेज की लड़कियों के साथ भी गिरोह बनाकर रेप और ब्लैकमेलिंग मामले की जांच अभी चल ही रही है और पुलिस अब वीडियो में दिख रही लड़कियों की पहचान कर और उनसे संपर्क कर मामले की जानकारी लेने में जुट गई है.

वहीं एक अन्य आरोपी शावर जो प्रॉपर्टी का काम करता है, उसके पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स समेत एक महिंद्रा बीई-6 कार बरामद की गई है.

लड़कियों को ऐसे बनाते थे निशाना

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला है कि वो क्लब और जिम आने वाली लड़कियों को खास तौर पर निशाना बनाते थे. जिम आने वाली लड़कियों को वेट लॉस की दवा के नाम पर और क्लब आने वाली लड़कियों को डिप्रेशन के नाम पर ड्र्रग के डोज देकर उन्हें उसकी लत लगवाते थे और बाद में उन्हें अपने गिरोह में शामिल कर लेते थे.

अब मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर साफ हो गया है कि आरोपी सिर्फ लड़कियों को ड्रग्स की लत नहीं लगवा रहे थे, बल्कि उनका दैहिक शोषण भी कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने अब जांच के दायरेको और बढ़ा दिया है.

Advertisements
Advertisement