जबलपुर: मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के घर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की छापेमारी में बाघ की खाल भी बरामद हुई है। इस मामले में उनकी मां सावित्री सरवटे को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतों के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को उनके जबलपुर व भोपाल स्थित घरों व ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
छापे में विदेशी शराब भी जब्त
छापे के दौरान उनके घर से विदेशी शराब की बोतलों की बरामदगी भी हुई थी। ईओडब्ल्यू ने करीब पांच करोड़ रुपयों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे। बुधवार को भी कार्रवाई जारी रही। इस बीच जबलपुर स्थित उनके आवास पर बाघ की खाल बरामद हुई। जगदीश सरवटे और उसके स्वजन के बैंक लाकर की जांच में लाखों रुपये के आभूषण मिले हैं।
आसन के रूप में करता था इस्तेमाल
बाघ की खाल मिलने के बाद वनविभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। पूछताछ में पता चला है कि बाघ की खाल का उपयोग आसन के रूप में बिछाने के लिए किया जाता था। आरोपित सावित्री ने बताया कि खाल उनके ससुर ने उन्हें दी थी। आरंभिक जांच में खाल वर्षों पुरानी बताई जा रही है। खाल की पशु चिकित्सकों से जांच कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं, आरोपित सावित्री को बुधवार को न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय कारागार भेज दिया गयाहै।