पत्नी की जासूसी, पति ने बेडरूम में लगाए कैमरे; महिला अधिकारी का आरोप- Video रिकॉर्ड कर मांग रहा दहेज

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक महिला अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने बेडरूम में गुप्त रूप से जासूसी कैमरे लगाए ताकि वह उसके निजी पलों को रिकॉर्ड कर सके।

Advertisement1

महिला ने आरोप लगाया कि पति ने इन वीडियो का इस्तेमाल कर उस पर 1.5 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाया। साथ ही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी दी।
फिलहाल पुलिस ने पति सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

महिला एक क्लास-2 सरकारी अधिकारी है जबकि उसका पति भी सरकारी सेवा में कार्यरत है।
31 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति लगातार पैसों के लिए दबाव बना रहा था और जब उसने इनकार किया तो उसे प्रताड़ित किया गया।

अंबेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पति, सास, तीन ननदें और दो ननदों के पतियों पर आईपीसी की धारा 498A (क्रूरता), 354 (छेड़छाड़), 506 (धमकी) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

महिला ने यह भी कहा कि पति ने उससे कार की किस्त चुकाने के लिए मायके से 1.5 लाख रुपये लाने को कहा।
जब उसने इंकार किया तो उसे पीटा गया और धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं लाई तो उसके निजी वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के लगाए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Advertisements
Advertisement