रामपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर दहेज का दबाव बनाने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने अपनी 8 महीने की मासूम संतान को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया ताकि पत्नी और उसके परिवार पर दबाव बनाया जा सके।
कार और दो लाख की थी मांग
पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी ने कार और दो लाख रुपये की मांग रखी थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने अपने ही बेटे को निशाना बनाया और उसे उल्टा लटकाकर गांव में जुलूस जैसा निकाला।
बच्चे की जान खतरे में डाली
गांववालों ने बताया कि बच्चे को उल्टा लटकाने से उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। आरोपी की इस हरकत को देखकर पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर बच्चे को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी।
पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत
पीड़िता ने रामपुर पुलिस थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने यह भी कहा कि अगर समय रहते बच्चे को न बचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, बच्चे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।