Bihar: भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बिच्छू के डंक से एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. यह घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी टोला गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान अमरजीत बिंद के पुत्र निर्भय कुमार (5) के रूप में हुई है.परिजनों के अनुसार, निर्भय अपनी मां मुन्नी देवी के साथ कमरे में सोया हुआ था. रात में अचानक उसे जहरीले बिच्छू ने डंक मार दिया. इसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.
परिजनों ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया. जब तक बच्चा अस्पताल पहुंचा, तब तक वह बेहद नाजुक स्थिति में था. परिवार ने अपनी इच्छा से शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. निर्भय तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके दो बड़े भाई रवि किशन और शिव शंकर हैं. इस हादसे ने मां मुन्नी देवी और पिता अमरजीत बिंद को पूरी तरह तोड़ दिया है। घर में मातम पसरा है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है. ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर सतर्क हो गए हैं. लोग सोने से पहले कमरे और बिस्तर की जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में बिच्छू और अन्य जहरीले कीड़े-मकोड़ों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खास खतरा रहता है.यह हादसा ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के समय होने वाले खतरों की चेतावनी है, जिसके प्रति सतर्कता और जागरूकता की सख्त जरूरत है.