भारत में टेक्नोलॉजी सेक्टर में Google ने एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। साल 2024 में Android और Play Store से भारत को भारी राजस्व और रोजगार मिला है।
Android और Play Store से ₹4 लाख करोड़ का योगदान
एक रिपोर्ट के अनुसार, Android इकोसिस्टम और Google Play Store ने साल 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब ₹4 लाख करोड़ का योगदान दिया है। यह आंकड़ा Google के भारत में प्रभाव और उपयोग की ताकत को दर्शाता है।
35 लाख लोगों को मिला रोजगार
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Android और उससे जुड़े ऐप्स और सेवाओं ने भारत में लगभग 35 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया है।
डिजिटल इंडिया को मिला जबरदस्त समर्थन
Google के इन दो प्लेटफॉर्म्स ने ‘डिजिटल इंडिया’ मुहिम को गति देने में भी बड़ी भूमिका निभाई है। खासतौर पर छोटे डेवलपर्स और स्टार्टअप्स को अपने ऐप्स के ज़रिए राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहुंचने का मौका मिला।
सरकार और उद्योग जगत में खुशी
रिपोर्ट आने के बाद टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। केंद्र सरकार ने भी इसे भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रमाण बताया है।