सिंगापुर के ज्वेल चांगी हवाई अड्डे पर एक भारतीय व्यक्ति ने 14 दुकानों से 3.5 लाख रुपये का सामान चुराकर भाग गया. इसके बाद वह फिर से सिंगापुर पहुंचा. 1 जून को सिंगापुर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
द ऑनलाइन सिटिजन की रिपोर्ट के मुताबिक 38 साल के इस शख्स ने एयरपोर्ट पर 14 दुकानों में चोरी की थी और बैग, सौंदर्य प्रसाधन और परफ्यूम जैसे सामान को निशाना बनाया था. सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने 23 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी कि 1 जून को सिंगापुर लौटने पर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसे सामने आई चोरी
उस शख्स ने ज्वेल चांगी एयरपोर्ट के अंदर और बाहर के ट्रांजिट क्षेत्र की दुकानों से सामान चुराया था. उसकी इस हरकत का पता तब चला जब एक खुदरा दुकानदार की दुकान से एक बैग गायब मिला.
पुलिस का कहना है कि उन्हें 29 मई को शाम करीब 4:28 बजे चोरी की सूचना मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि ज्वेल चांगी एयरपोर्ट स्थित दुकान के अंदर से एक बैग गायब हो गया था. जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देखा कि आरोपी बैग लेकर बिना भुगतान किए दुकान से बाहर निकल गया था.
सीसीटीवी फुटेज से पहचाना गया शख्स
पुलिस ने उसकी पहचान कर ली. हालांकि, जब तक उसकी पहचान हुई, तब तक वह भारतीय नागरिक सिंगापुर छोड़ चुका था. 1 जून को वह पुन: सिंगापुर लौटा. इस बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सिंगापुर लौटते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
एयरपोर्ट पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को रास्ते में ही रोक लिया और उसके बैग की जांच की. पुलिस को उसके बैग में कई बेहिसाब चीजें मिलीं. इस व्यक्ति पर 25 जुलाई को सिंगापुर के कोर्ट में चोरी और धोखाधड़ी से संपत्ति रखने का आरोप लगाया जाएगा.
13 अन्य दुकानों में भी की थी चोरी
आगे की जांच से पता चला कि शख्स ने हवाई अड्डे पर 13 अन्य दुकानों से भी सामान चुराया था. चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत S$5,136 (लगभग 3.5 लाख रुपये) थी. इस मामले में यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे सात साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकती है.