ब्यावर: पेट्रोल पंप के पास टायरों से भरा ट्रेलर पलटा, फिर लगी भीषण आग…चालक ने कूदकर बचाई जान

ब्यावर: पुराने टायरों से भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई. घटना बुधवार रात 3 बजे की है. पाली से ब्यावर की ओर आ रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर बर झालाकी चौकी के सामने स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पलट गया. ट्रेलर में पुराने टायर भरे हुए थे. वाहन पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Advertisement

चालक सावरराम निवासी अजमेर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही ब्यावर से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. हालांकि सुबह करीब 5 बजे टायरों में दोबारा आग भड़क उठी, जिसके बाद मौके पर ब्यावर और जैतारण से भी दमकल की टीमों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

गनीमत रही कि आग पास ही में स्थित पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सका. इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर यातायात को सामान्य कराया.

Advertisements