रूस में 50 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा यात्री विमान लापता, चीनी सीमा के नजदीक अचानक हुआ रडार से गायब

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को जा रहा एक यात्री विमान गुरुवार को लापता हो गया. यह An-24 यात्री विमान था, जो साइबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था. विमान अमूर क्षेत्र के टाइंडा कस्बे की ओर बढ़ रहा था तभी वह रडार से गायब हो गया. इस क्षेत्र की सीमा चीन से लगती है.
अभी तक की जानकारी के मुताबिक विमान में 43 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 6 क्रू मेंबर भी विमान में मौजूद थे.

Advertisement1

अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ऑरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी संसाधनों को जुटा लिया गया है. आपात मंत्रालय और अन्य बचाव एजेंसियां सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान चीन की सीमा से लगे टाइंडा शहर के नज़दीक पहुंच रहा था. इलाके का मौसम और दुर्गमता सर्च ऑपरेशन में चुनौती खड़ी कर रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement