धमतरी-सिहावा रोड पर दर्दनाक हादसा: रेत से भरे दो हाईवा आपस में भिड़े, टक्कर के बाद क्लीनर की मौत…ड्राइवर की हालत नाजुक

कुरुद: बीती रात धमतरी-सिहावा रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें 16 वर्षीय क्लीनर की मौत हो गई व ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया. टक्कर इतनी भयानक थी कि इसके लिए क्रेन और गैस कटर की मदद ली गई. ड्राइवर और कंडक्टर रात 2 बजे से फंसे हुए थे. एक को सुबह 6 बजे और एक को 7 बजे निकाला गया. जानकारी के अनुसार, बीती रात राजनांदगांव से हाईवा वाहन रेत ले जाने राजपुर पहुंचा. रेत भर वापस लौट रहा था, तभी रात लगभग 2 बजे सिहावा रोड पर पूजा राईस मिल के पास सड़क किनारे रेत से भरी एक अन्य हाईवा वाहन से जा भिड़ी.

Advertisement

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटनाग्रस्त हाईवा का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामने वाले हाईवा के पिछले हिस्से में जा घुसा. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व समाजसेवी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल ड्राइवर-क्लीनर को बाहर निकालने का प्रयास शुरु हुआ, लेकिन हादसे में बुरी तरह गाड़ी के भीतर फंसने के कारण ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गैस कटर व क्रेन की मद्द से लगभग 5 घंटे की मेहनत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. जहां 16 वर्षीय क्लीनर की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर को पैर व शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर उमेश दास पिता नारायण दास उम्र 32 वर्ष ग्राम सुखरी थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का रहने वाला है, जिसका इलाज जारी है. वहीं हेल्पर डुमेश्वर यादव 18 वर्ष पिता शिव यादव ग्राम सुखरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतक क्लीनर को गाड़ी से निकालने में 5 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisements