सुपौल: जिले में एक शिक्षक के साथ बड़ा हादसा हो गया है, बाइक की डिक्की तोड़ अपराधी एक लाख रुपया उड़ा लिया है. दरअसल आपको बता दें कि करजाईन बाजार में मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर अपराधी एक लाख रुपये उड़ा ले गए. पीड़ित निर्मली पंचायत के शिवनगर निवासी सेवानिवृत शिक्षक रघुनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक करजाईन शाखा से एक लाख रूपये निकालकर रुपये एवं पासबुक एक बैग में देकर उन्होंने मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दिया.
बैंक से 50 मीटर की दूरी पर एक किराना स्टोर पर किसी काम से गया तो डिक्की से रुपए वाला बैग निकाल कर साथ में ले लिया. वहां से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कुछ काम था तो वहां भी बैग साथ में लेकर ही गया. फिर दुर्गा मंदिर के पास एक दुकान में कुछ काम से गया तो डिक्की में ही रुपया वाला बैग छोड़ दिया. लेकिन 5 मिनट के बाद वापस आया तो होश उड़ गए. डिक्की खुला हुआ था और रुपया वाला बैग गायब था. इधर-उधर खोजबीन करने लगा, लेकिन पता नहीं चल पाया. इसके बाद शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. तुरंत ही घटना की सूचना करजाईन थाना को दी गई.
मौके पर करजाईन थाना पुलिस पहुंचकर खोजबीन शुरू की. इस संबंध में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.