गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार जहां गौवंश संरक्षण और गौशालाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं ज़मीनी हकीकत चौंकाने वाली और शर्मनाक तस्वीर पेश कर रही है. जनपद गाजीपुर के सदर तहसील अंतर्गत छावनी लाइन के राजस्व गांव सरैया खास की गौशाला में कई मृत गायों के मिलने की खबर ने शासन-प्रशासन की पोल खोल दी है. यह मामला तब सामने आया जब गौशाला से सटा हुआ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों और दुर्गंध के चलते शक जताया और मीडिया को सूचना दी.
गाजीपुर में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गौशाला जिसमें निराश्रित पशुओं को रखा जाता है और उसके खान-पान की व्यवस्था के साथ ही उनके उचित रख रखाव की जिम्मेदारी ब्लॉक के अधिकारियों के साथ ही पशुपालन विभाग का होता है लेकिन गाजीपुर में गौशाला राम भरोसे चल रहा है यानी कि ना ही उन्हें सही ढंग से खाने को दिया जा रहा है. और ना ही उनके रखरखाव किया जा रहा है जिससे वह आए थे बीमार होकर मृत हो रहा है और इसके बाद भी इनके मौत का मामला उजागर ना हो इसके लिए अब पशुओं के मौत के बाद इस गौशाला को कब्र का बनाया जा रहा है.
ताजा मामला सदर ब्लाक के सरैया गांव में बने गौशाला का है जहां पर सैकड़ो पशु रखे गए हैं और इसकी देखरेख के लिए ग्राम पंचायत की सेक्रेटरी को जिम्मेदारी दी गई है ताकि पशुओं को भूखा न रहना पड़े लेकिन यहां के अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति कितने ईमानदार हैं कि पिछले कुछ दिनों में कई पशुओं की मौत की जानकारी हुई और इन लोगों के द्वारा इन पशुओं को इस गौशाला में पशुओं के गोबर के अंदर दबा दिया गया. हालांकि इसकी सच्चाई तब सामने आई जब पास के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और टीचरों ने दुर्गंध की शिकायत मीडिया से किया और मीडिया ने जब इसकी जानकारी ब्लॉक के अधिकारियों को दिया तब 2 दिन पूर्व ब्लाक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन लोगों ने अपनी आंखों से इस पूरे कारनामे को दिखा बावजूद इसके इसे झूठलाते रहे.
हालांकि इस मामले की जानकारी जब मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को दी गई तो उन्होंने इस संबंध में ब्लॉक के अधिकारियों से जानकारी ली और फिर बताया कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में आया है और कई पशुओं के मौत की भी जानकारी हुई है विभागीय अधिकारियों से इस मामले में जांच रिपोर्ट ली जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.