VayamDesk उत्तर प्रदेश देश राज्यUttar Pradesh: सेल्फी की सनक ने एक मासूम की ले ली जान… परिवार में छाया मातम! By Anil Published on July 24, 2025 आजकल सेल्फी का जमाना है और लोग हर जगह सेल्फी लेना नहीं भूलते भले ही उसकी कीमत अपनी जान देकर क्यों न चुकानी पड़े. कुछ ऐसा ही रेवतीपुर के नकदीलपुर गांव में भी हुआ जब बाढ़ के पानी में नहा रही एक 15 साल की किशोरी को अपना सेल्फी लेना महंगा साबित हुआ. क्योंकि सेल्फी लेते वक्त उसका पैर अचानक से फिसला और फिर वह गहरे पानी में चली गई और उसकी मौत हो गई. गाजीपुर जनपद में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है. ऐसे में गाजीपुर का रेवतीपुर ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांव को गंगा के पानी ने घेर रखा है. जिसके कारण रेवतीपुर ब्लाक का नगदीलपुर ,हसनपुरा, वीरउपुर ,रामपुर सहित कई गांव के सडके, मंदिर और खेती योग्य भूमि गंगा के पानी से भरे हुए हैं. हालांकि पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है. इसी गंगा के पानी ने रेवतीपुर ब्लॉक के नकदिलपुर गांव में स्थित बकसू बाबा मंदिर तक पहुंच गई है. जहां पर मंदिर परिसर में चारों तरफ से बैरिकेडिंग होने के कारण उसके अंदर आसपास के बच्चे उसे स्विमिंग पूल की तरह बाढ़ के दिनों में इस्तेमाल कर रहे हैं और आए दिन उसमें स्नान कर रहे हैं. इसी मंदिर परिसर के पास अपनी सहेलियों के साथ गांव के ही रहने वाली खुशबू चौधरी उम्र 15 वर्ष गई थी और स्नान करने के दौरान ही वह अपने मोबाइल से बाढ़ के नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसला और फिर वह गहरे पानी में चली गई. इसकी जानकारी पर सहेलियों ने शोर मचाया तो आसपास से ग्रामीण भी पहुंचे और बाढ़ के पानी में डूब रही खुशबू को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इसके बाद उसके परिजन किशोरी को अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दे की खुशबू चौधरी अपने तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी और घटना वाले दिन खुशबू की माँ फूला देवी अपने गांव की महिलाओं के साथ बिहार के बरहपुर मंदिर में पूजा करने गई थी पिता अशोक चौधरी बाहर रहकर काम करते हैं जबकि खुशबू कक्षा 9 की छात्रा थी. वही इस घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार काफी गमगीन माहौल में किया. Advertisements Post navigation Previous: जिम व्यवसायी मर्डर केस में पुलिस का हाफ एनकाउंटर, मुख्य आरोपी समेत 4 ढेर!Next: 80 देशों में बिक रही मेड-इन-इंडिया मारुति फ्रॉन्क्स, जापान में सबसे ज्यादा डिमांड
लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सांसदों को मिला संसद रत्न सम्मान, सुप्रिया सुले समेत 17 नेता शामिल Dhruvam1 minute ago 0
Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का किया भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ्तार Mukesh giri7 minutes ago 0