गोलगप्पे के 10 रुपये पर दरोगा की गुंडागर्दी, दुकानदार को सड़क पर पीटा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां वर्दी की आड़ में एक दरोगा और सिपाही ने मामूली 10 रुपये के लिए एक गरीब गोलगप्पे विक्रेता को बेरहमी से पीट दिया। मामला राठ थाना क्षेत्र के औता गांव का है।पीड़ित दुकानदार शिवा का आरोप है कि दरोगा शिवम दत्त और सिपाही अमित उसके ठेले पर पहुंचे, गोलगप्पे खाए और बिना पैसे दिए जाने लगे। जब शिवा ने उनसे पैसे मांगे तो दोनों भड़क उठे और गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे।

Advertisement1

धमकी दी– केस में फंसाकर जेल भेज देंगे
शिवा ने बताया कि दोनों ने उसे धमकाया कि अगर ज्यादा बोला तो किसी झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। घटना के बाद जब मौके पर भीड़ जुट गई तो दोनों वर्दीधारी भाग निकले।

चेहरे और कान में आई गंभीर चोटें
मारपीट में दुकानदार को चेहरे और कान में गंभीर चोटें आई हैं। खून से लथपथ हालत में उसे लोगों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने घटना की शिकायत सीओ राठ राजीव प्रताप से की।

एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू हुई और दोषी पाए जाने पर हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने दरोगा और सिपाही दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत है, लेकिन पुलिस की छवि पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisements
Advertisement