जबलपुर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने स्कूल जाने-आने के लिए ई-रिक्शा के उपयोग पर रोक लगा दी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ई-रिक्शा बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं हैं और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10 हजार से अधिक ई-रिक्शा, हर दिन सैकड़ों बच्चे करते हैं सफर
जबलपुर शहर में वर्तमान में 10 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ई-रिक्शा स्कूलों से बच्चों को लाने-ले जाने का कार्य करते हैं। बारिश के मौसम में खराब सड़कों पर ई-रिक्शा के पलटने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है।
भोपाल के बाद जबलपुर में भी लागू हुआ प्रतिबंध
इससे पहले भोपाल जिला प्रशासन ने भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर यही फैसला लिया था। जबलपुर प्रशासन ने भी नईदुनिया में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थिति का संज्ञान लिया और यह अहम कदम उठाया।
उल्लंघन पर चालकों और स्कूलों पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई स्कूल या ई-रिक्शा चालक इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
शहरवासियों और स्कूल प्रबंधन से प्रशासन ने सहयोग की अपील की है ताकि बच्चों की यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके।