इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, सामने आया शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के रोमांच के बीच ही फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ये घोषणा की है कि अगले साल भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे और टी20 दोनों सीरीज इंग्लैंड में ही जुलाई 2026 में आयोजिच होगी.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई को डरहम में होगी. फिर 4 जुलाई, 7 जुलाई, 9 जुलाई और 11 जुलाई को बाकी के टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. वनडे सीरीज का पहला मुकबला 14 जुलाई को होगा. जबकि 16 जुलाई और 19 जुलाई को बाकी के दो वनडे मुकाबले आयोजित होंगे.

अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आ सकते हैं, जिसकी पूरी संभावना दिख रही है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार ये दोनों दिग्गज इंग्लैंड में खेलेंगे. टी20I सीरीज की बात करें तो… अगले साल फरवरी-मार्च होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह शायद भारत की पहली टी20I सीरीज होगी.

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल (2026)
1 जुलाई- पहला टी20, रिवरसाइड (डरहम), रात 11.00 बजे
4 जुलाई- दूसरा टी20, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर), शाम 7 बजे
7 जुलाई- तीसरा टी20 ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम), रात 11.00 बजे
9 जुलाई- चौथा टी20 ब्रिस्टल, रात 11.00 बजे
11 जुलाई- पांचवां टी20, साउथम्प्टन, रात 11.00 बजे
14 जुलाई- पहला वनडे, एजबेस्टन ( बर्मिंघम), शाम 5.30 बजे
16 जुलाई- दूसरा वनडे, सोफिया गार्डन्स (कार्डिफ), शाम 5.30 बजे
19 जुलाई- तीसरा वनडे, लॉर्ड्स (लंदन), दोपहर 3.30 बजे
(सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार)

उधर भारतीय महिला टीम अगले साल मई-जून में इंग्लैंड की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी. इसका शेड्यूल जारी हो गया है. हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में टी20 सीरीज (3-2) और वनडे सीरीज (2-1 ) जीती है. टी20 सीरीज के मुकाबले 28 मई, 30 मई और 2 जून को खेले जाएंगे. जबकि टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल (2026)
28 मई- पहला टी20 चेम्सफोर्ड, रात 11 बजे
30 मई- दूसरा टी20, ब्रिस्टल, टाइमिंग तय किया जाना बाकी
2 जून- तीसरा टी20, टॉन्टन, रात 11 बजे
10 जुलाई से टेस्ट मैच, लॉर्ड्स (लंदन), शाम 3.30 बजे

 

Advertisements