Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में प्लेपार्क बनाने के लिए एक साथ नहीं मिल रही 10 एकड़ भूमि, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

सुल्तानपुर:  जिले में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सीडीओ अंकुर कौशिक और एसडीएम वित्त एवं राजस्व भी उपस्थित रहे.भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने प्लेजपार्क (प्राइवेट इंडस्ट्रियल एरिया) विकसित करने के लिए भूमि की समस्या उठाई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसके लिए 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.सुल्तानपुर में इतनी भूमि एक साथ मिलना मुश्किल है। त्रिपाठी ने प्रस्ताव दिया कि भूमि की सीमा घटाकर 5 एकड़ करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए. जिलाधिकारी ने उन्हें इस संबंध में पत्र देने को कहा.व्यापारियों ने बाजारों में नालियों के पट जाने से बरसात में जलभराव की समस्या बताई.जिलाधिकारी ने प्रभावित बाजारों की सूची मांगी और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ट्रांसपोर्ट नगर से अहिमामऊ तक विद्युत लाइन की समस्या भी उठाई गई। हर 5 मिनट पर लाइट ट्रिप होने और खराबी में मरम्मत में कई घंटे लगने से उद्यमियों को नुकसान हो रहा है. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.बैठक में अन्य समस्याएं भी उठाई गईं.इनमें बाजारों में बदहाल विद्युत व्यवस्था, अधिक विद्युत बिल, जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कठिनाई, ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और खराब स्ट्रीट लाइट शामिल हैं.

ग्रामीण औद्योगिक अस्थान सुल्तानपुर में बने पार्क की बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे.वहां के संगठन के सचिव अरुण जायसवाल ने इस मुद्दे को उठाया.जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी और अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाकर मौके पर जांच करने का आदेश दिया है.

Advertisements