जबलपुर: चाकू दिखाकर युवक को दी तालिबानी सजा, शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

 

Advertisement

जबलपुर :  विजयनगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी में व्यापारिक गोविंद गुप्ता द्वारा गाड़ियां चलवाई जाती हैं जहां पर अभिषेक गौतम नाम का व्यक्ति ड्राइवरी का काम करता था अभिषेक ने परिजनों के साथ घायल अवस्था में विजयनगर थाने पहुंचकर अपने मालिक गोविंद गुप्ता के ऊपर चाकू दिखाकर मारपीट करने और लूट करने की शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित ने विजयनगर पुलिस को बताया कि वह गोविंद के यहां गाड़ी चलाने का काम करता है.

 

बीती रात में वह जब मंडला से लौटा तो उसे फोन करके गोविंद ने मंडी बुलाया जहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ बेह रहमी से पिटाई की इसके बाद उसे चाकू की नोक पर अगवा कर करोंदा स्टेट कचरा प्लांट ले गए जहां पर उसके साथ चार-पांच घंटे मारपीट की गई इस दौरान उसकी जेब में रखे 4200 एक मोबाइल और हीरो होंडा शाइन गाड़ी लूट ली गई.

 

इधर पीड़ित को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि वह बेहोश हो गया चेहरे में हाथ पैरों में चोटों की निशान है इसके बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने भाई को फोन लगाया भाई मंडला से आया मौके पर पहुंचे परिजनों ने विजयनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.विजयनगर पुलिस ने एफआईआर करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 

 

पीड़ित के भाई रोहित ने बताया मेरे भाई से मोटर मालिक का कुछ पैसे का लेनदेन था इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया जहां घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार बताई जा रहे हैं फिलहाल पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्दी गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Advertisements