औरंगाबाद : रेलवे ट्रैक पार कर रहा था शख्स… अगले ही पल हुई दर्दनाक मौत! 

औरंगाबाद: रेलवे ट्रैक से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना गुरुवार के सुबह एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सलैया और दरुआ रेलवे स्टेशन के बीच की है. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement

 

 

शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस अपने स्तर से आस-पास के थानों में पता लगाया जा रहा है, ताकि पता चले कि वह व्यक्ति कहा से आ रहा था और कहा जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी क्रम वह देख नहीं पाया और अज्ञात ट्रेन से कटकर मौके पर उसकी मौत हो गई.

 

 

मृतक की उम्र क़रीब 45 साल बताई जा रही है.थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है.उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टिया में व्यक्ति की मौत ट्रेन से कट कर होना प्रतीत हो रहा है. उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयासरत है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं. पोस्टमार्टम के उपरांत व्यक्ति की पहचान के लिए 72 घंटे पुलिस अभिरक्षा में रखा जायेगा.

Advertisements