बेतिया : बेतिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए कुल 40 महंगे मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. इनकी अनुमानित कुल कीमत 08 लाख रुपए से अधिक बताई गई है. बरामद मोबाइल फोन को सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत रूप से सौंप दिया गया. इस अवसर पर एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि आम नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि तकनीकी शाखा की सहायता से IMEI नंबर के माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर निकाला गया.
पढ़ें : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507241648295116466169
एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल चोरी अथवा गुमशुदगी के मामलों पर आधारित थी. ऑपरेशन मुस्कान के तहत गठित टीम ने गंभीरता से कार्य करते हुए कई राज्यों से भी मोबाइलों को ट्रैक किया और उन्हें जब्त कर बेतिया लाया गया.
एसपी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि उनका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो वे तत्काल नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएं और मोबाइल का IMEI नंबर जरूर उपलब्ध कराएं, ताकि खोज में मदद मिल सके.मोबाइल प्राप्त करने वाले स्वामियों ने बेतिया पुलिस का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उनका मोबाइल वापस मिल जाएगा.