जमुई : अलीगंज प्रखंड अंतर्गत नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक अनियंत्रित बाइक ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा अलीगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप उस वक्त हुआ, जब वृद्ध बैंक की ओर जा रहे थे.घायल वृद्ध की पहचान धनामा गांव निवासी 65 वर्षीय देबू महतो के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देबू महतो स्टेट बैंक की ओर पैदल जा रहे थे, तभी सिकंदरा की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
पढ़ें : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507241648295116466169
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल वृद्ध को अलीगंज पीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वृद्ध की कमर और पैर की हड्डी टूट गई है, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिजन इलाज के लिए चिंतित हैं और प्रशासन से मदद की गुहार कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि मुख्य बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत है.आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन बाइक सवार की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.