महतारी वंदन योजना : नहीं जुड़ेंगे नए नाम, सरकार का ऐलान, दूसरे चरण का नहीं है प्लान

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर करने में बीजेपी की महतारी वंदन योजना का भी बड़ा योगदान माना जाता है.इस योजना के तहत बीजेपी ने चुनाव से पहले ये वादा किया था कि प्रदेश में रहने वाली महिलाओं को हर महीने सम्मान राशि के तौर पर 1 हजार रुपया दिया जाएगा.इस योजना के वादे ने कहीं ना कहीं महिलाओं का ध्यान खींचा.नतीजा ये हुआ कि प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की.अब जब सत्ता वापस आई तो पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने वादों को पूरा करना था.उन्हीं वादों में से एक था महतारी वंदन योजना.जिसे प्रदेश सरकार ने महिला दिवस के मौके पर साल 2024 में लॉन्च किया. इस योजना में करीब प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को जोड़ा गया,जिन्हें हर महीने एक हजार की राशि दी जाने लगी.लेकिन अब इसी महतारी वंदन को लेकर सरकार को विपक्ष घेर रही है.वहीं दूसरी ओर बीजेपी के ही लीडर्स इस योजना में आवेदनों की स्वीकृति को लेकर सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं.

Advertisement

क्या फिर से लिए जाएंगे महतारी वंदन के फॉर्म : छत्तीसगढ़ में जिन महिलाओं के फॉर्म महतारी वंदन के लिए जमा हुए उन्हें तो राशि मिल रही है.लेकिन जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई,उन्हें दोबारा फॉर्म सब्मिट करने का मौका नहीं मिला.अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार की ओर से जवाब आया है कि महतारी वंदन योजना के लिए अब निबंधन नहीं होगा. मानसून सत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बात का ऐलान किया है कि महतारी वंदन योजना के अगले चरण के लिए किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है.सरकार के इस जवाब के बाद अब कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि सरकार सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह पर झूठ बोल रही है.

बीजेपी की महिला विधायक ने लगाया था सवाल : छत्तीसगढ़ के मानसून सत्र में महतारी वंदन योजना को लेकर के पंडरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने सवाल पूछा था.भावना वोहरा ने पूछा था कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में महतारी वंदन योजना को लेकर के नाम जोड़ने के साथ कितने लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है. उसी क्रम में कांग्रेस विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने सवाल में ये पूछा था कि 1 अप्रैल 2024 से जून 2025 तक महतारी वंदन योजना के कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए . इसके साथ सुशासन तिहार में जितने आवेदन महतारी वंदन योजना के मिले थे, उसकी स्थिति क्या है. इसी बात को लेकर सदन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपना उत्तर दिया.

मानसून सत्र में मंत्री ने दिया जवाब : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक भावना बोहरा के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि 20.02.2024 तक ही निर्धारित प्रारूप में आवेदन लिए गए हैं. इसके बाद कोई आवेदन प्राप्त नहीं किए गए हैं.महतारी वंदन योजना अंतर्गत 20 फरवरी 2024 के बाद नए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है.इसकी निश्चित तिथि बताया जाना संभव नहीं है.योजना के अगले चरण के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

18 जुलाई 2025 को सदन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर अपना जवाब दिया. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के अनुसार वह सूची भी जारी की जिसमें ये बताया गया कि किस जिले से कितने आवेदन महतारी वंदन योजना के लिए सरकार को मिले हैं. सरकार की तरफ से इस बात को साफ कर दिया गया है कि महतारी वंदन योजना के दूसरे चरण के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसलिए इसमें नाम कब जोड़ा जाएगा, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

Advertisements