जयपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. सेठी कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर लूट की घटना हुई है. पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
68 साल की शकुंतला देवी बुधवार दोपहर अपने घर के आंगन में कपड़े सुखा रही थीं. तभी एक युवक हेलमेट पहनकर घर में घुसा और पीछे से झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली. झटके से महिला जमीन पर गिर पड़ी. शोर सुनकर परिवार के लोग बाहर आए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट
पुलिस के अनुसार वारदात करीब दोपहर करी साढ़े 12 बजे की है. आरोपी पहले घर का दरवाजा देखता रहा, फिर चुपचाप अंदर घुस गया. बुजुर्ग महिला को अकेला देखकर उसने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद वह बाइक पर सवार होकर सेठी कॉलोनी की तरफ भाग गया.
CCTV फुटेज की जांच में सामने आया है कि यही आरोपी कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में एक महिला से चेन स्नेचिंग कर चुका है. पुलिस ने पुराने और नए फुटेज का मिलान किया है, जिससे लुटेरे की पहचान तय मानी जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस इलाके के अन्य CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.