Uttar Pradesh: पैसों की भूख ने छीन ली इंसानियत, बेटे ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पिता को मार डाला, बरामद हुए एक लाख 48 हजार रुपये

 

Advertisement1

श्रावस्ती के गिलौला में पैसों के लालच में एक पुत्र ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की पूछताछ में वो टूट गया और सारा सच उगल दिया. जिस बेटे के लिए पूरी उम्र संपत्ति जुटाई उसी ने बालक के साथ मिल कर संपत्ति के लालच में पिता की हत्या कर दी. मृतक के दूसरे पुत्र मीरामऊ निवासी ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था। गिलौला पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र व उसके सहयोगी नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम ने बताया कि 18 जुलाई की रात गिलौला के मीरामऊ निवासी चिनकू साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। इस दौरान घर में रखा एक लाख 48 हजार रुपये भी गायब था। मामले में मृतक के पुत्र होली राम साहू ने अपने पिता की पैसों के लिए हत्या की आशंका जताते हुए गिलौला थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था.

मामले का खुलासा करने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया ने गिलौला पुलिस के साथ एसओजी टीम को लगाया था। टीम ने मृतक के पुत्र सामेन्द्र व एक बालक को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त छोटी लाठी, लकड़ी की फंटी तथा चोरी गया एक लाख 48 हजार रुपये बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय ले जाया गया। वहां से दोनों को जेल भेजा गया है.

पिता के व्यवहार से आहत होकर की हत्या

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सोमेंद्र ने बताया कि उसके पिता चिनकू उसे पैसे नहीं देते थे। और न ही पुत्र की तरह व्यवहार करते थे। साथ ही उसके पुत्र की बीमारी में इलाज के लिए पैसे मांगने पर भी पिता ने इनकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर उसने अपने एक किशोर सहयोगी के साथ मिलकर चिनकू की हत्या कर दी और उनके पास रखे एक लाख 48 हजार रुपये छिपा लिए.

Advertisements
Advertisement