अमेठी: चलती स्कूटी में लगी आग, भाई-बहन ने कूदकर बचाई जान

अमेठी: जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. स्कूटी पर मुंशीगंज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही सिम्मी अपने भाई के साथ घर लौट रही थीं. घटना के दौरान स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा. कुछ ही पलों में उसमें आग पकड़ ली. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भाई-बहन ने तुरंत स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई.

Advertisement1

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई. सिम्मी के पिता देवराज ने बताया कि आज ही स्कूटी की सर्विसिंग कराई गई थी. वाहन पूरी तरह से ठीक था.

इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें बबुरी गांव में स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर जांच की गई है. प्रथम दृष्टया मामला पेट्रोल लीकेज या वायरिंग शॉर्ट सर्किट का लग रहा है. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement