उदयपुर: अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह ने गुरुवार अल सुबह अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने कुराबड़ थाना क्षेत्र में रतनपुरा, भीण्डर रोड और शीशवी में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान फार्म टेक कम्पनी का एक बिना नंबर ट्रैक्टर जब्त किया गया, जिसका चालक शंकर मीणा (निवासी कराकला) को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement1

बजरी की एस्कॉर्ट कर रहे शिवदास वैष्णव (निवासी लग) को भी मौके से दबोच लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ माईकल (निवासी बम्बोरा) भाग निकला, जिसे प्रकरण में नामजद किया गया. इसी तरह एक अन्य बिना नंबर आईसर ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया, जिसे हीरालाल मीणा (निवासी कराकला) चला रहा था. यह ट्रैक्टर भी माईकल का बताया गया.

भीण्डर रोड पर एक डम्पर RJ 27 GC 8262 को अवैध बजरी के साथ जब्त किया गया, जिसका चालक गणेशलाल गर्ग (निवासी गाडरीयावास) था. वहीं, भीण्डर चौराहे पर बिना नंबर के डम्पर से धूले सिंह (निवासी कृतवास) और शीशवी रोड पर दिनेश राव (निवासी परमदा) को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में कुल 5 वाहन (ट्रैक्टर व डम्पर) जब्त किए गए और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य को नामजद किया गया है. इस संबंध में राजस्थान माइनिंग ऐक्ट के तहत कुल 5 प्रकरण कुराबड़ थाने में दर्ज किए गए हैं.

Advertisements
Advertisement