उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही जानकार व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि एक युवक ने उसे शादी का सपना दिखाकर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं, महिला के पति को शराब पिलाकर बेहोश किया जाता था और उसके बाद युवक उसके साथ जबरन संबंध बनाता था. जब महिला ने विरोध किया, तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़िता करीब 40 साल की है और घरों में काम करती है. उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है. महिला का आरोप है कि करीब एक साल पहले पालू नाम के युवक की उसके पति से जान-पहचान हो गई थी. पालू एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में गाड़ी चलाता है और अक्सर उनके घर आने लगा. धीरे-धीरे वह पति को शराब पिलाने लगा.
पति को शराब पिलाकर पत्नी से रेप
महिला का आरोप है कि जब उसका पति नशे में होता, तभी पालू उसकी तरफ गलत नजरों से देखने लगा और कई बार छेड़छाड़ की कोशिश की. धीरे-धीरे वह महिला से मीठी-मीठी बातें करने लगा और कहा कि वह उसे रानी बनाकर रखेगा, बच्चों की देखभाल करेगा और खर्चा भी देगा. महिला का आरोप है कि उस समय उसे भरोसा हो गया कि पालू उससे शादी करेगा और उसका सहारा बनेगा. महिला का आरोप है कि पालू ने एक नहीं, बल्कि कई बार उसके पति को ज्यादा शराब पिलाकर बेहोश किया.
महिला ने आरोपी को दी सोने की ज्वेलरी
उसके बाद वह जबरन उसके साथ संबंध बनाता था. शुरू में महिला डर और शर्म के कारण कुछ नहीं बोली, लेकिन जब यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा, तो उसने इसका विरोध करना शुरू किया. महिला ने यह भी बताया कि पालू उसे तरह-तरह के लालच देता रहा. कहता था कि वह उसे हर महीने खर्च देगा, बच्चों की पढ़ाई कराएगा और साथ में जिंदगी बिताएगा. इसी भरोसे में महिला ने उसे अपनी सोने की चेन और कान के कुंडल भी दे दिए.
जेवर मांगने पर महिला की पिटाई
लेकिन कुछ समय बाद पालू का असली चेहरा सामने आ गया. जब महिला ने पालू से अपने जेवर वापस मांगे और उसके साथ संबंध रखने से साफ इनकार कर दिया, तो पालू गुस्से से आगबबूला हो गया. उसने महिला की जमकर पिटाई कर दी. महिला को गंभीर चोटें आईं. इसके बाद महिला किसी तरह हिम्मत जुटाकर सीबीगंज महिला थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल टेस्ट कराया.
इसके बाद आरोपी पालू को हिरासत में ले लिया गया. इंस्पेक्टर सीबीगंज अभिषेक सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.