एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान

मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में उस समय एक दुर्लभ और भावुक कर देने वाली घटना घटी, जब हवा में ही एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ. इस डिलवरी में एयरलाइन के कुशल केबिन क्रू और फ्लाइट में मौजूद एक नर्स की त्वरित प्रतिक्रिया ने मां और नवजात की सुरक्षा सुनिश्चित की. इसके बाद फ्लाइट की लैंडिंग मुंबई में कराई गई, जहां से जच्चा-बच्चा को इलाज के लिए भेजा गया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस में एक थाई महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. यह देखते ही फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री काफी घबरा गए, लेकिन केबिन क्रू और एक नर्स ने स्थिति की कोशिश की. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्लाइट में ही सफलतापूर्वक बच्चे की डिलीवरी कराई. इस डिलीवरी में नर्स अहम भूमिका में नजर आई. इसके बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर मुंबई में आपातकालीन प्राथमिकता लैंडिंग की अनुमति प्राप्त की.

फ्लाइट के लैंड करते ही पहले से तैयार मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैयार खड़ी थी. उन्होंने तुंरत मां और बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बच्चे डिलीवरी की घटना में केबिन क्रू और नर्स ने एक बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. समय रहते अगर प्रसव पीड़ा रहे जूझ रही महिला को मदद नहीं मिलती, तो एक बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. केबिन क्रू और नर्स की चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.

नर्स और केबिन क्रू की सूझबूझ आई काम

नर्स की मदद और केबिन क्रू की सूझबूझ से हवा में डिलीवरी कराई गई. डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा को कोई परेशानी ना हो इसलिए फ्लाइट की आपत लैंडिग कराई गई. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां केबिन क्रू और यात्रियों की मदद से सीमित संसाधानों में डिलीवरी की गई.

Advertisements